ससुराल जा रहे बाइक सवार का एक्सीडेंट, तीन लोगों की मौत

बिहार में तेज रफ्तार का ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां एक बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे तीन युवकों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास की है।तीनों युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी रामसेवक बिंद के 29 वर्षीय बेटे दिलीप कुमार, सदा बिंद के 19 वर्षीय बेटे फूलचंद कुमार और भला बिंद के 30 वर्षीय बेटे शशि कुमार के रूप में हुई है। दिलीप कुमार दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करता था। एक दिन पहले ही वह अपने गांव कटरा आया था।

दिलीप बच्चों के लिए कपड़ा की खरीदारी कर बाइक पर सवार होकर फूलचंद और शशि कुमार के साथ अपने ससुराल जा रहा था, तभी कुरई गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दिलीप और शशि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फूलचंद बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है वहीं मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

तीन लोगों की मौतससुराल जा रहे बाइक सवार का एक्सीडेंट