अधिप्राप्ति वर्ष 25 26 का उद्घाटन एसडीएम ने किया बाढ

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अधिप्राप्ति वर्ष 25 26 का उद्घाटन एसडीएम ने किया
बाढ
– बाढ़ बाजार समिति प्रांगण स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम में एसडीएम गरिमा लोहिया के द्वारा उद्घाटन किया गया आज से सीएमआर की आपूर्ति मिलरों द्वारा एसएफसी गोदाम को शुरू हो गई।इस मौके पर एसएफसी के एजीएम श्री राहुल नंदन उपस्थित रहे। सीएमआर की आपूर्ति शुरू होने से किसानो के बचे हुए धान के क्रय की रफ्तार और किसानो के पेमेंट की रफ्तार तेज होगी ।

Comments (0)
Add Comment