अध्यात्म के रंग में डूबी धार्मिक नगरी.. 40एकड़ में बना महायज्ञ स्थल… हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा..

अध्यात्म के रंग में डूबी धार्मिक नगरी..

40एकड़ में बना महायज्ञ स्थल…

हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा..

5लाख वर्ग फीट में बनी 109 यज्ञशालाऐं

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

5/3/2022
बक्सर जिले के सिकठी पंचायत अंतर्गत खरवनिया गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में दूरदराज से साधु संतों एवं आचार्यों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है ..कार्यक्रम में भागवत कथा बाल्मीकि रामायण कथा रामचरितमानस का रसपान कराया जा रहा है ..शुक्रवार को जल भरी एवं कलश यात्रा के साथ श्रद्धालु भक्तों का हुजूम खरवनिया गांव पहुंचा ..यज्ञ स्थल पर पुलिस बलों के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं किसी भी श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी न हो ..इसके लिए अलग-अलग तरह के काउंटर भी बना दिए गए हैं.. वहीं जल भरी के दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा किए जाने को लेकर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हेतु हेलीपैड भी बनाया गया था.. यज्ञ के आयोजन कर्ता मिथिलेश पाठक ने बताया कि सुबह श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के द्वारा सुबह आरती के बाद जल भरी का कार्यक्रम शुरू हुआ ..जिसमें दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए ..4 मार्च से शुरू हुए इस श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन की शुरुआत हुई कार्यक्रम में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर विशाल मंच का निर्माण किया गया है.. वहीं पूरे यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं ..सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए बक्सर जिला मुख्यालय से लेकर खरवानिया तक जाने वाली सड़क पर पुलिस बल काफी मुस्तैद दिखी वहीं हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा किए जाने से लोगों में एक अलग तरह का माहौल देखने को मिला आयोजक मंडल के गोपाल पांडेय ने बताया कि जलभरी के दौरान लगभग एक लाख लोगों ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और इस आध्यात्मिक महोत्सव के साक्षी बने..एक हफ्ते तक चलने वालें इस महायज्ञ किया लिऐ धार्मिक नगरी बक्सर एक बार फिर तैयार दिख रही है.।

AdhyatmBiharBuxar