पेट्रोल-डीजल के बाद अब बिहार में मोबिल हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

महंगाई हर क्षेत्र में बढ़ रही है। आपको बता दे की पेट्रोल-डीजल से परेशान लोगों को अब मोबिल के बढ़े दाम परेशान कर रहे हैं। बाजार में वो सस्ते में मोबिल खोज रहे हैं लेकिन सभी की कीमत 250 से

INDIA CITY LIVE DESK – महंगाई हर क्षेत्र में बढ़ रही है। आपको बता दे की पेट्रोल-डीजल से परेशान लोगों को अब मोबिल के बढ़े दाम परेशान कर रहे हैं। बाजार में वो सस्ते में मोबिल खोज रहे हैं लेकिन सभी की कीमत 250 से अधिक ही है। और मोबिल के एक लीटर की कीमत में 50 से 100 रुपये बढ़ चुके हैं। ऐसे में दो पहिया, चार पहिया या कोई भी मशीनरी सामान को चलाना महंगा पड़ रहा है। इसका असर ग्राहकों की पॉकेट पर पड़ रहा है। मुंदीचक के एमआर का काम करने वाले राजीव ने कहा कि हर माह उनकी मोटरसाइकिल में एक लीटर मोबिल लग जाता है। इस कारण सौ रुपये अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। सैंडिस कंपाउंड के पास मोबिल कारोबारी महेश अग्निहोत्री ने बताया कि मोबिल के दाम काफी बढ़ गए हैं। इस कारण व्यापार पर इसका असर दिख रहा है।

पिछले 15 दिनों में कारोबार में दस प्रतिशत की गिरावट आयी है। जबकि मोबिल हर किसी की जरूरत है। अब ग्राहक महंगे की तुलना में थोड़ा सस्ता मोबिल खोज रहे हैं। किसी भी मोबिल का दाम कम-से-कम 250 है। साधारण में इसकी कीमत 350 से 500 के बीच हो चुकी है। एक कंपनी के मोबिल की कीमत 450 थी जिसका दाम अब 550 रुपये हो गया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर में मोबिल का बड़ा कारोबार है। यहां 25 करोड़ से अधिक का सालाना कारोबार है। भागलपुर के अलावा बांका, कहलगांव, नवगछिया, बांका, मुंगेर आदि जगहों पर मोबिल भेजा जाता है। मोबिल कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, पटना आदि जगहों से भागलपुर पहुंचता है।एक होलसेल कारोबारी राहुल पचेरीवाला ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब मोबिल का दाम बढ़ चुका है। यह तेजी ऊपर कंपनी की ओर से ही है। माल अधिक कीमत पर पहुंच रहा है। इसका असर ग्राहकों के पॉकेट पर दिख रहा है। उन्होंने बताया कि हर ब्रांड में 50 से अधिक रुपये की तेजी आयी है। उनका जो माल है उसमें प्रति लीटर 80 रुपये बढ़े हैं। अभी दाम में कमी आने की संभावना नहीं है।

BANKA MUNGERBhagalpurBiharCHENNAIINDIA CITY LIVEKAHAL GAIOKAHALGAOKOLKATAMOBILMUMBAI CHENNAIPatnaPETROLpetrol diesel pricesRISE IN PRICE