अगले पांच दिनों तक नही मिलेगी ठंड से राहत

अगले पांच दिनों तक नही मिलेगी ठंड से राहत

पटना–राजधानी समेत राज्य में अभी ठंड से राहत नही मिलेगी। बढ़ती ठंड से लोगों का जन जीवन प्रभावित होने लगा है।लोगों अब ठंड के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और लोग अलाव का सहारा ले रहे है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य था, मगर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा 21 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में एक और विक्षोभ दस्तक देगा, इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भी सर्दी बढ़ेगी.आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी यानी भीषण ठंड के दिन रहने की संभावना है.

BiharPanchThand