AIIMS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका : फैकल्टी के 147 पदों पर वैकेंसी निकली-जल्द करें अप्लाई

इंडिया सिटी लाइव (पटना)17.07.21: पश्चिम बंगाल स्थित कल्याणी एम्स ने फैकल्टी के 147 पदों पर पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए है.

इच्छुक उम्मीदवार एम्स कल्याणी की ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी-
अधिसूचना की तिथि: 18 जून 2021
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2021

रिक्ति विवरण-

  • असिस्टेंट प्रोफेसर-   28 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर-  22 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर-  32 पद
  • प्रोफेसर-                65 पद

शैक्षिक योग्यता-

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए. 
  • संबंधित विषय में एमडी (MD) और डीएम (DM) की भी डिग्री मांगी गई है. 
  • पदानुसार शिक्षण अनुभाव भी मांगा गया है. 

आयु सीमा-

  • योग्य आवेदकों की उम्र 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 
  • सरकारी मापदंडों के अनुसार, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष, एससी, एसटी, सरकारी कर्मचारी के लिए 05 वर्ष और पीड्ब्ल्यूडी (एचओ-ओएल और बीएल) उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

वेतन-

  • प्रोफेसर- पे मैट्रिक्स लेवल- 14 ए के तहत 1,68,900 रुपए (कम से कम वेतन) के साथ एनपीए भत्ता मिलेगा.
  • एडिशनल प्रोफेसर- पे मैट्रिक्स लेवल- 13 ए 2 के तहत 1,48,200 रुपए (कम से कम वेतन) के साथ एनपीए भत्ता मिलेगा.
  • एसोसिएट प्रोफेसर- पे मैट्रिक्स लेवल- 13 ए 1 के तहत 1,38,300 रुपए (कम से कम वेतन) के साथ एनपीए भत्ता मिलेगा.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- पे मैट्रिक्स लेवल- 12 के तहत 1,01,500 रुपए (कम से कम वेतन) के साथ एनपीए भत्ता मिलेगा.

इंडिया सिटी लाइव (पटना)13.07.21

AIIMSvacancy