AIMIT कॉलेज का जागरूकता अभियान

 

AIMIT कॉलेज का जागरूकता अभियान

 

पटना पुस्तक मेला 2024 में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वधान में एक जागरूकता अभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिसका मुख्य उदेश्य संस्थान के कार्यकलाप और शिक्षा पद्धति के बारे में लोगों को जागरूक करना है! साथ ही इस बात पर भी बल दिया गया की छात्रों को कैसे बेहतर शिक्षा का वातावरण कम खर्च पे उपलब्ध कराया जा सके! एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने बताया की उनका मिशन छात्रों को कम खर्च में बेहतर शिक्षा के साथ समुचित विकास और उनका इंटरंशिप और प्लेसमेंट की व्यवस्था के लिए वो लगातार तत्पर और प्रयतनशील हैं!

इस कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित श्री पंजाब सिंह, जी ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए उन्हे सदैव उर्जाशील बने रहने को कहा! मैनेजमेंट गुरु प्रोफेसर नयन रंजन सिन्हा ने छात्रों को जीवन में सफलता के मूल मंत्र देते हुए कहा कि डेडिकेशन, डेटरमिनेशन, एंड डीवोशन आपकी सफलता को सुनिश्चित करेंगे! डॉ एम पी यादव ने अपने अभिभासन् में कहा की शिक्षा ही जीवन का मूलमंत्र सिखाता है! डॉ राज किशोर शरण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रेरित किया की वो वोकेशनल कोर्स में नामांकन करा कर जॉब सुनिश्चित करे! प्रोफेसर राहुल तिवारी ने कंप्यूटर शिक्षा पर बल दिया! प्रोफेसर अनिल kumar ने गणित की उत्पति पर बच्चों को समझाया! अपर्णा मैम ने कंमुनिकेशन के बारे में बताया! प्रोफेसर सुशील कुमार ने बच्चो को मोटीवेशन के ज्ञान दिये! इनके अतिरिक्त कई गणमान्य लोगों ने मंच से अपने विचार व्यक्त किये! अंत में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा के समाप्ति की घोषणा की!

Heading AIMIT कॉलेज का जागरूकता अभियान
Comments (0)
Add Comment