प्रमंडलीय आयुक्त ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ की बैठक

पटना—प्रमंडलीयआयुक्त पटना कुमार रवि कीअध्यक्षता में पर्यावरण प्रबंधन कमेटी की बैठक हवाई अड्डा पर की गई। साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल पर नये भवन के निर्माण के उपरांत ट्रैफिक का दबाव बढ़ने एवं जलजमाव की समस्या से निजात पाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा हेतु वाहनों के सुरक्षित संचालन हेतु पीर अली पथ पर रौशनी की समुचित व्यवस्था करने,एयरपोर्ट के बाहरी एरिया में कूड़ा कचरा को प्रतिदिन नियमित रूप से हटाने एवं प्रत्येक घर से कचरा का उठाव कर डंपिंग स्थल पर ही जमा करने का निर्देश नगर निगम को दिया।इसके साथ ही हवाई जहाज के सफल एवं सुचारु परिचालन हेतु वृक्षों की अनावश्यक टहनियों को काटने हेतु संजय गांधी जैविक उद्यान एवं वन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर कटाई का कार्य करने को कहा गया।टर्मिनल पर नए भवन के निर्माण के उपरांत ट्रैफिक का दबाव बढ़ने तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को दूर करने हेतु चर्चा की गई। इसके लिए पीर अली पथ एवं एयरपोर्ट से नेहरू पथ को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त पीर अली पथ पर फ्लाईओवर का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया, ताकि आवश्यकतानुसार व्यक्ति एयरपोर्ट अथवा अन्य जगहों पर आसानी से जा सके तथा जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त पीर अली पथ पर निर्मित नाला की क्षमता को बढ़ाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा दिया गया ताकि नए भवन के निर्माण के उपरांत जलजमाव की समस्या उत्पन्न ना हो।बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह , पटना एयरपोर्ट के निदेशक सीएस नेगी, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सर्व नारायण यादव, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह सहित एयरपोर्ट एवं जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

AIRPORTBiharPatna