AIUWC गांव में चला रही है कोविड-19 से बचाओ के लिए जागरूकता युवाओं को शीघ्र टीकाकरण और मृतक के आश्रित को घोषित मुआवजा देने की मांग

AIWC गांव में चला रही है कोविड-19 से बचाओ के लिए जागरूकता युवाओं को शीघ्र टीकाकरण और मृतक के आश्रित को घोषित मुआवजा देने की मांग खोना माह मारी की दूसरी लहार ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक कहर ढा रहा है किस महामारी का ग्रामीणों पर बहुत ही बुरा असर पर रहा है लोगों के स्वास्थ्य रहन सहन दिनचर्या काफी बदल गए हैं भय का वातावरण व्याप्त है ग्रामीणों को इस भयावह वातावरण से बाहर आने के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस गांव गांव में अभियान चलाकर जागरूकता फैला रही है साथ ही लोगों से मास्क पहने की आदत डालने के लिए मस्त वितरण का भी कार्य कर रही है श्री अरविंद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस ने कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार की और दूरदर्शिता समय पर नहीं निर्णय लेने एवं पूरी तरह से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आज प्रदेश की ग्रामीण जनता जी इस महामारी के गिरफ्त में आ चुकी है टीकाकरण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज भी युवाओं में टीकाकरण को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है इस बीता की घड़ी में सर्वदलीय सहयोग लेने के मजा है सरकार विपक्ष को कमजोर करने में ही रणनीति बनाने में दिख रही है गांव में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना चाहिए साथ ही लोगों को आजीविका कैसे पुनः पटरी पर लौट सके जिसके लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर योजना बनानी चाहिए उन्होंने महामारी के तीसरे चरण से निपटने की सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाएं स्थानीय प्रतिनिधि श्री प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों एक अभियान चलाकर कांटी प्रखंड के वीरपुर पंचायत और बहुआरा पंचायत में अभी मांस काटने का काम चल रहा है इसमें अमित कुमार सिंह मुकेश शाही मुकेश कुमार राम जी राम भी पूरा सहयोग कर रहे हैं किस अभियान को आगे के दिनों में भी जारी रखा जाएगा किस अखिल भारतीय असंगठित कांग्रेस ने सर्च सरकार से मांग की है कि कोरोना से हुए मृतक परिवार के आश्रितों को सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि दी जाए यह में अनावश्यक देरी हो रही है जिससे सरकार के मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं

AIUWCbihar NewsMUZAFFARPUR