बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अनुमंडल अस्पताल झील में तब्दील
बाढ 1 घंटे की बारिश में अनुमंडल अस्पताल झील में तब्दील हो गया है अस्पताल कैंपस मे टेहुना भर पानी हो गया है जिससे मरीजों को अस्पताल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है बता दे की पानी निकासी का यहां कोई साधन ही नहीं है जिससे सारा बरसात का पानी कैंपस में जमा हो गया है जिससे बीमारी होने का भी खतरा बढ़ गया है खास करके अस्पताल में आने जाने वाले बुजुर्ग को काफी कठिनाई हो रही है महिलाएं भी इस जल जमाव से परेशान है पानी में नाली का पानी भी मिल गया है
बाइट कई लोग