अप्रथमिक अभियुक्त लल्लू मुखिया के घर कुर्की जपती

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अप्रथमिक अभियुक्त लल्लू मुखिया के घर कुर्की जपती
बाढ गुलाब बाग स्थित हत्या के अप्राथमिकी अभियुक्त करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जपती की गई कुर्की जपती के समय मजिस्ट्रेट के समक्ष भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी मिली जानकारी के अनुसार केस संख्या 98 /23 के आलोक में की गई लल्लू मुखिया के अचल संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया कोर्ट से बार-बार समन का आदेश के बावजूद भी लल्लू मुखिया गैर हाजिर होते रहे। लगातार समन के आदेश के बाद भी लल्लू मुखिया न्यायालय में आत्म समर्पण नहीं किया उसके बाद न्यायालय ने उनके संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया।
बयान राकेश कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक

अप्रथमिक अभियुक्त लल्लू मुखिया के घर कुर्की जपती