आर्यन हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्यारे के घर से मिला मृतक का कपड़ा

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आर्यन हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्यारे के घर से मिला मृतक का कपड़ा

बाढ़ ।बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रवाइच गांव में गुमशुदा यवक आर्यन का शव कुएं से शुक्रवार को बरामद किया गया था। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि इस मामले मैं शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर को धर दबोचा जिनकी पहचान आदर्श और शिवअनुग्रह के रूप में की गई है। इन दोनों के घर से मृतक का कपड़ा बरामद किया गया है। हत्यारे ने पुलिस को बताया है कि ईट से आर्यन की कूच कूच कर हत्या कर दी गई थी और शव को कुएं में डाल दिया गया। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया ईट बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले के उद्वेदन में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, दारोगा ज्योति बसु, बनारसी चौधरी ,पीएसआई अलका, विजय, अनुराग आदि शामिल रहे ।इस घटना को लेकर मृतक के पिता के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
बाइट भारत सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक

आर्यन हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तारहत्यारे के घर से मिला मृतक का कपड़ा