असहाय और गरीबों के बीच 500 कंबल का वितरण

बाढ बख्तियारपुर/ विकास कुमार की रिपोट
अ सहाय और गरीबों के बीच 500 कंबल का वितरण
बाढ बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पार्षद मोहम्मद साहिल उर्फ एसपी ने गरीब लाचार और असहाय व्यक्तियों के बीच तन ढकने के लिए 500 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया 200 कंबल नगर परिषद के द्वारा दिया गया और 300 कंबल समाज सेवी सुमन सिंह के तरफ से तरफ से लोगों के बीच वितरण किया कंबल लेने के लिए महिला और पुरुष जुटे थे । समाजसेवी सुमन सिंह के इस कार्य को सभी कंबल लेने वाले लोगों ने सराहा। इस मौके पर वार्ड के कई लोग मौजूद थे।

असहाय और गरीबों के बीच 500 कंबल का वितरण
Comments (0)
Add Comment