असंगठित क्षेत्र में कामगार महिलाओं के लिए अवसर की सुलभता पर एक दिवसीय कार्यशाला

असंगठित क्षेत्र में कामगार महिलाओं के लिए अवसर की सुलभता पर एक दिवसीय कार्यशाला
आज दिननांक 14/03/2023 को विद्यापति भवन के सभागार मे नसवी के द्वारा महिला वेंडर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन दीप प्रज्वलित कर माननीया महापौर श्रीमती सीता साहू और उप महापौर रेशमी चंद्र्वंसी के द्वारा किया गया । सभा को संबोधित करते हुए माननीय महापौर ने नगर निगम द्वारा महिलाओ के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वयम सहायता समूह, स्ट्रीट वेंडर के लिए PM स्व निधि के बारे मे बिस्तृत रूप से जानकारी दी । माननिया उप महापौर ने संबोधित करते हुए महिला को अपने पाव पर खरे होने का आह्वान किया साथ ही इनके मजबूती के लिए हर समय मदद करने का आसवासन दी ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए नासवी के कार्यक्रम प्रबंधक श्याम शंकर दीपक ने निमन्न बाते काही भारत मे लगभग 3.6 मिलियन स्ट्रीट वेंडर है जिसमे महिला वेंडर की भागीदारी लगभग 25% है इनको कार्य करने के दौरान कार्य क्षेत्र मे कई तरह की परेशानियों का शामना करना परता है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं होता है ये किसी प्रकार अपना रोजगार कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करती है नासवी इनके लिए कई तरह के कार्यक्रम कर इनके आवाज को सरकार तक पहुचाने का कार्य करती रही है इसलिए नगर निगम से हम महिला वेंडर के लिए निमन्न सुबिधाए नगर निगम के द्वारा किया जाना चाहिए
1. कार्यस्थल पर सुरक्षा की वयवस्था
2. महिलाओ के लिए चिन्हित वेंडिंग स्थल
3. कार्यस्थल पर शौचालय की वयवस्था
4. कार्यस्थल पर बच्चे के लिए पालना घर
5. सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ाव
6. पेंशन की वयवस्था
7. वेंडिंग सर्टिफिकेट का सम्मान किया जाए
8. वेंडर से चालान नही काटा जाए
सभा को संबोधित करते बैंक अधिकारी बिपिन कुमार जी ने बैंक के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी साथ ही मुद्रा लोन एवं MSME के माध्यम से मिलने वाले ऋण के बारे मे भी जानकारी दी ।
आज के कार्यक्रम मे 10 एसे महिला प्रतिभागीयो जिनहोने अपने क्षेत्र मे उत्कृठ कार्य किए है उनको नासवी सम्मान से सम्मानित किया गया जिंनका नाम निमन्न है मुन्नी देवी, सोनपति देवी,रेखा देवी, आरती देवी,सरिता देवी,देवन्ती देवी उर्मिला देवी,इंदु देवी ,पनवी देवी, पुर्णिमा देवी इत्यादि ।
कार्यक्रम का संचालन नासवी की अलका सिंह और रौशन कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
अंत मे सभा मे उयस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागी का धन्यवाद ज्ञापन विशाल आनंद के द्वारा किया गया ।

 

असंगठित क्षेत्र में कामगार महिलाओं के लिए अवसर की सुलभता पर एक दिवसीय कार्यशाला