आल इंडिया आशा कोआर्डिनेशन कमिटी के आह्वान पर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा मृत आशाओं की याद में श्रधांजलि सभा का आयोजन पीएचसी और सदर अस्पतालों में किया गया।राज्य में सैकड़ों जगहों पर बारिश के बावजूद श्रधांजलि सभाएं आयोजित की गईं।अपनों की याद में मृत आशाओं के फोटो पर लोगों ने पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया।
आल इंडिया आशा कॉर्डिनेशन कमिटी के राष्ट्रीय संयोजक और बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि यह कितनी तकलीफ की बात है कि मृत आशाओं की सूची तक राज्य व केंद्र में तैयार नही की गई है।इलाज से लेकर मुआबजा तक को लेकर सरकार गम्भीर नही है जबकि कोरोना महामारी के दौर में आशाएं अग्रिम मोर्चे पर डटी रही हैं।उन्होंने राज्य व केंद्र सरकारों से मांग की है कि सरकार आशाओं के लिए 10 लाख के स्वास्थ्य बीमा की गारंटी करे।