असमान तले स्कूल

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट असमान तले स्कूल
बाढ़ पंडारक प्रखंड के गवासा शेखपुरा गांव में विद्यालय है जहां बच्चे खुले आसमान के नीचे बगीचे में पढ़ने को मजबूर हैं यह स्कूल प्राथमिक हरिजन विद्यालय है जहां बच्चों को पढ़ने के लिए मात्र दो कमरे हैं। इस विद्यालय में लगभग 200 बच्चे नामांकित है 140 बच्चे उपस्थित होते हैं जिन्हें बैठने के लिए कमरे में जगह ही नहीं होती है। मजबूरन बगल में आम के बगीचे में बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं। इस बाबत जब प्रभारी प्रधानाचार्य से जानकारी हासिल की तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में कमरे का अभाव है जिसके बारे में हमने उच्च अधिकारी को लिखित आवेदन दीया लेकिन अभी तक भवन निर्माण की कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौसम ठीक रहने पर बच्चे बगीचे में बैठकर पढ़ते हैं लेकिन बरसात और ठंड में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दो ही कमरे में बच्चे को भेड़ बकरी के तरह बैठाया जाता है। एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ नौनिहाल बच्चों को बैठने के लिए कमरा भी नसीब नहीं होता बच्चे जमीन पर खुले आसमान में बगीचे में बोरा बिछा कर बैठते हैं। 99 में विद्यालय का निर्माण हुआ था आज 2022 हो गया लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया ग्रामीण बताते हैं कि विद्यालय के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं है। इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द भवन निर्माण कराना चाहिए।
बाइट उमाशंकर प्रसाद प्रधानाचार्य

असमान तले स्कूल