आस्था के नाम पर अश्लीलता फैलाने का मामला सीतामढ़ी में सामने आया है जहां पूजा पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गई। आयोजकों द्वारा बार-बालाओं को बुलाया गया था जिनसे भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगवाये गये। इस दौरान मंच पर अश्लील हरकते होती रही। यही नहीं भीड़ द्बारा बार-बालाओं को स्टेज से खींचने की भी कोशिश की गई। रातभर इस तरह का अश्लील डांस प्रोग्राम चलता रहा लेकिन इसकी भनक पुलिस प्रशासन तक को नहीं लगी।
सीतामढ़ी के सोनबरसा स्थित शैलेश स्थान धाम में शैलेश पूजा के मौके पर मेला का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता ही परोसी गई। बार-बालाओं का डांस देख रहे लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।