आस्था पर लगा कोविड का पहरा…

आस्था पर लगा कोविड का पहरा…

बक्सर के ऐतिहासिक खिचड़ी का मेला पर लगी रोक…

कोविड के खतरें को देखते हुऐ लिऐ गये फैसले…

मुख्य गंगा घाटों पर तैनात किऐ गये पुलिसबल..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

 

 

बक्सर मेंलों का शहर है धार्मिक नगरी में लगने वाले मेले ही यहाँ के व्यवसाय के प्रमुख कारण है..
लेकिन कोवीड के बढ़ते प्रकोप ने इस बार भी मकर संक्रांति के मेले पर भी पाबंदी कर दी है..प्रशासनिक रोक के बाद अब स्थानीय लोगों में निराशा है..
अनुमंडल प्रशासन ने सभी मुख्य इंगा घाटों पर तैनाती और सड़कों को बंद कर लोगों को जागरूक कर रही है..
अधिकारियों ने बताया कि जिलें की सिमाओं पर भी अभीयान चला कर लोगों को गंगा स्नान के लिऐ आने से रोका जाऐगा… आपको बता दें कि बक्सर में लगने वाले इस मेले में दूरदराज के हस्तनिर्मित वस्तुओं के कारोबारी अपना व्यापार करने पहुंचते थे जहां या 2 दिनों तक चलने वाले मेले में ऊनी कंबल लकड़ी के सामान और हींग वगैरह नेपाल से लेकर भी कारोबारी यहां आते थे लेकिन इस बार कोविड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश अनुसार अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद रहते हुए मेले को पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया है इसके बाद व्यवसायियों में मायूसी भी देखी जा रही है..वही लोग भी बहुत कम मात्रा में रहा देखें जा रहे है..।

BiharBihar newsbuxar