- बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अथमलगोला के अंचल गार्ड को सेवानिवृत होने पर सम्मान पूर्वक विदाई
बाढ अथमलगोला के अंचल मे कार्यरत अंचल गार्ड नारायण जी आज सेवानिवृत्ति हो गए उनके सेवानिवृत्ति होने पर
अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी इस मौके पर अंचल के कई कर्मचारी मौजूद थे। अंचल गार्ड नारायण जी कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे अपने कामों के प्रति हमेशा सजग रहते थे। अंचल अधिकारी अर्पणा कुमारी ने बताया कि उनकी कमी हम लोगों को महसूस होगी साथ ही उन्होंने दीर्घायु की कामना की भगवान उन्हें स्वस्थ रखें। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने कामों के प्रति निष्ठा रखी और मिलने वाले किसी भी आम जनता की उन्होंने अवहेलना नहीं की सदैव कार्यालय के कर्मचारी उन्हें याद रखेंगे।