अवैध नर्सिंग होम में खून की सौदेबाजी मरीजों ने किया हंगामा मौके पर पहुँची पुलिस

अवैध नर्सिंग होम में खून की सौदेबाजी

मरीजों ने किया हंगामा

मौके पर पहुँची पुलिस

CS बोले होगी कार्यवाई

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट…
30/4/2022

बक्सर जिला स्वास्थ्य समिति से बगैर निबंधन कराए जिले में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम संचालित हो रहे है। जहाँ न केवल झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है बल्कि,मरीजों एवं उनके परिजनों का पैसों के लिए शोषण भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना अंतर्गत आईटीआई फील्ड के समीप स्थित विवेक हॉस्पिटल से सामने आया है जहाँ इलाजरत मरीज के परिजनों ने विवेक हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम के प्रबंधक पर बंधक बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। परिजनो ने कहा कि उन्हें दो यूनिट खून की जरूरत बताई गई और बक्सर रेडक्रॉस सोसायटी में ब्लड उपलब्ध था जहाँ खून लेने जब परिजन पहुँचे तो अस्पताल का लेटर मांगा गया। वही आरोपी नर्सिंग होम प्रबंधक के द्वारा मरीज के परिजनों को लेटर न देकर खून खरीदने के लिए कहा गया। उसके बाद 7 हजार रुपये प्रत्येक यूनिट के तौर पर खून परिजनों को बेची गई। वही परिजनों से अधिक रुपये की जब मांग की गई तो परिजनों ने पैसे देने से मना किया। जिसके बाद कहा यह भी जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा मरीज के परिजनों के साथ धक्का मुक्की एवं जबरजस्ती की गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वही हंगामे की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँच मामले की छानबीन करने लगी।

उधर इस सम्बंध में बक्सर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ से बातचीत किया गया तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि विवेक हॉस्पिटल नाम का कोई निबंधन उनके यहाँ नही हुआ है उन्होंने उस नर्सिंग होम को अवैध करार दिया। वही सिविल सर्जन ने कहा कि बक्सर ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

BiharBuxarVivek hospital