अवैध शराब की तस्करी : मुंगेर से 252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो विक्टा गाडी जब्त

इंडिया सिटी लाइव(मुंगेर) 20 दिसम्बर : बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो विक्टा गाडी को जब्त किया है. इस सिलसिले में संग्रामपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शराब माफिया इस प्रकार वाहन में शराब झारखंड से लाया था कि वाहन जांच करने पर भी पता नही चल रहा था की गाडी में शराब लदा है इसकी गुप्त सूचना नहीं होती तो शराब लदे यह गाडी भाग जाता . लेकिन पुलिस के पास शराब होने की पक्की खबर थी . जिसके आधार पर गाड़ी के सीट और बांडी का कवर हटाकर देखा तो गाडी में अलग से एक छत बना हुआ था एवं सीट में बांक्स था.

जिसमें से 252 बोतल शराब बरामद किया गया.जिसमें अफडरडार्क 375 एमएल के 72 बोतल 750 एमएल 8 बोतल,इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 107 बोतल 750 एमएल के 42 बोतल,आरएस के 750 एमएल के 23 बोतल बरामद किया गया है. सभी शराब सहित वाहन जब्त कर चिन्हित शराब कारोबारियो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आपको बता दें की बिहार में नया साल एवं पंचायत पैक्स चुनाव और पंचायत चुनाव आने के पहले ही शराब माफिया अभी से ही भंडारण करने में लगे है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी लगातार हो रही है और शराब की मांग भी काफी बढ़ गई.

bihar NewsMungerबिहारमुंगेरशराब बरामद