बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बच्चे के विवाद में मारपीट महिला समेत दो घायल
बाढ़ थाना क्षेत्र के वेदना शांति टोला गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के ही अवधेश कुमार ने दंपत्ति को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार सुधीर महतो के बच्चे और अवधेश कुमार के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया । सुधीर महतो पत्नी के साथ अवधेश कुमार को समझाने गए इस पर अवधेश कुमार आग बबूला हो गए और दोनों पति पत्नी को अपने 2 सहयोगी के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया वहीं घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।