बढ़ते कदम – बिहार में थैलीसीमिया पीड़ीत बच्चे के साथ रक्तदान और पीड़ित मानवता की सेवा

बढ़ते कदम -माँ ब्लड सेंटर PATNA 01.12.22- “बिहार में थैलीसीमिया पीड़ीत बच्चे के साथ रक्तदान और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आप लोग जो निःस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे है वो हर किसी के बस की बात नही है ! आपलोगों की इस मुहिम में नारायणा हेल्थ की टीम हर कदम पर आपके साथ है !”
ये उदगार है धरती पर देव के दूत के रूप में माने जाने वाले और पदम् भूषण नारायणा हैल्थ, बैंगलोर के डॉ देवी प्रसाद शेट्टी जी के !
उनके आमंत्रण पर आज बैंगलोर में माँ वैष्णो देवी सेवा समिती परिवार द्वारा संचालित मां ब्लड सेंटर की टीम (श्री जगजीवन सिंह, श्री मनीष बनेटिया और श्री राम मनोहर सिंघानिया और विनीत कुमार पंसारी) ने बिहार के नन्हें थैलिसमिया पीड़ीत बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए उनकी भूमिका को लेकर गंभीर बातचीत की है !
इस मौके पर नारायणा हेल्थ की तरफ से डॉ देवी प्रसाद शेट्टी जी, डॉ सुनील भट्ट जी, डॉ अजय कोहली जी, विक्की जी और भरथ जी ने बिहार के बच्चों की सेवा में साथ निभाने की बात कही है!

बढ़ते कदममाँ ब्लड सेंटर