बख्तियारपुर से कल्याण विगहा सड़क योजना में पेज फंसा, विरोध के बाद मुआवजा रेट को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बख्तियारपुर से कल्याण विगहा सड़क योजना में पेज फंसा, विरोध के बाद मुआवजा रेट को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

बाढ़ ।बख्तियारपुर नगर परिषद के सभा कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग, भू अर्जन विभाग और जमीन मालिकों के बीच मुआवजा विवाद को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। हालांकि इस मामले में कोई भी सहमति नहीं बन पाई। किसान मुआवजा के संशोधन को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जो रेट विभाग द्वारा जमीन के मुआवजा का तय किया गया है वह काफी कम है। जबकि निबंधन विभाग द्वारा उससे 10 गुना अधिक रेट में जमीन की खरीद बिक्री हो रही है। विभाग द्वारा निर्धारित मुआवजा का निर्धारण मनमाने तरीके से किया गया है। रवाईच फोरलेन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण विगहा तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों के बीच मुआवजा को लेकर विवाद कायम है। हालांकि पदाधिकारियों का कहना है कि असंतुष्ट किसान न्यायिक प्रक्रिया में जा सकते हैं ।

बाइट भू अर्जन पदाधिकारी और किसान

बख्तियारपुर से कल्याण विगहा सड़क योजना में पेज फंसाविरोध के बाद मुआवजा रेट को लेकर अधिकारियों ने की बैठक