बड़हरा में दलित, महादलित व अतिपिछड़ा समाज से मिले राजद नेता
तेजस्वी यादव के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया, महागठबंधन सरकार बनने पर बड़े वादों का भरोसा
बड़हरा ,18 सितंबर। राष्ट्रीय जनता दल झुग्गी–झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नन्दजी राय के नेतृत्व में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दलित, महादलित और अतिपिछड़ा समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की गई। इस दौरान राजद नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 17 माह की सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया।
तेजस्वी सरकार की उपलब्धियां बताईं
साढ़े तीन लाख युवाओं को रोजगार
सरकारी अस्पतालों में 600 प्रकार की दवाएं मुफ्त
पंचायत प्रतिनिधि, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा दीदी और रसोइयों का मानदेय बढ़ाया गया
महागठबंधन की सरकार बनने पर वादे
गरीब महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह भत्ता
65% आरक्षण की गारंटी
युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष राम तपस्या राय, जिला संगठन प्रभारी मनोज यादव, जिला महासचिव बिरेंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी और राजीव रंजन, सहित राजद झुग्गी–झोपड़ी प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।