कला में रंग भरने वाला कलाकार है बैजू पंडित*

*कला में रंग भरने वाला कलाकार है बैजू पंडित*

हाजीपुर ।वैशाली जनपद की कला में रंग भरने वाला कलाकार है बैजू पंडित। महज 15 वर्ष की उम्र से अपने पिता के साथ मजदूरी एवं मूर्ति बनाने का काम करता है। कला और कलाकार आज उपेक्षा का शिकार है। मिट्टी नहीं मिलने के कारण दीप, सुराही, कलश, मूर्ति नहीं बन पाता है। अपने पूर्वजों के द्वारा जो चला आ रहा है मूर्ति बनाने का काम वह आज भी किसी प्रकार से कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सरकार के तरफ से कभी इनको किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हुआ। महावीर चौक और नखास चौक के बीच में इनका मूर्ति बनाने का कार्य क्षेत्र है। बैजू पंडित ऐसे कलाकार हैं जो मिट्टी की मूर्ति में अपनी कला से मानो प्राण फूंक देता हो। बिहार के अलावा अलग-अलग राज्यों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं बैजू। इनकी कलाकारी इतनी उम्दा है कि वह अलग प्रान्तों में भी अपने कलाकार लोहा मनवा चुके हैं।

Baiju panditBiharMurti kalakar