बख्तियारपुर में बारातियों से भरी ऑटो हाईवा से टकराई, 3 की मौत, 9 जख्मी

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बख्तियारपुर में बारातियों से भरी ऑटो हाईवा से टकराई, 3 की मौत, 9 जख्मी

बाढ़। बख्तियारपुर फोरलेन पर चंपापुर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 जख्मी हो गए। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बाराती अथमलगोला थाने के राजपुरा गांव ऑटो से लौट रहे थे। बद्री साहू के पुत्र की शादी थी । वापसी के दौरान तड़के 4:00 बजे सड़क किनारे खड़ी हाईवा से अनियंत्रित ऑटो टकरा गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार 3 बाराती दीपक, उदय और प्रिंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि 4 बारातियों को उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।वही 5 बारातियों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना के बाद में राजपुरा गांव में कोहराम मच गया है।

 

3 की मौत9 जख्मीबख्तियारपुर में बारातियों से भरी ऑटो हाईवा से टकराई