बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पद के लिए राजेश ने किया नामांकन
बाढ़ ।बाढ़ के अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए राजेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार राजेश कुमार ने कहा कि वह नगर परिषद बख्तियारपुर को आदर्श नगर के रूप में विकसित करने के इरादे से चुनावी अखाड़े में कूदे हैं ।हर नागरिकों के दरवाजे पर विकास पहुंचाने के लिए वह कृत संकल्प है। अगर मतदाताओं ने उन्हें नगर सरकार की कमान सौंपी तो वह अब तक के उम्मीदवारों से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। विकास के नाम पर अब तक लोगों को छला गया है। दूसरी तरफ बाढ़ नगर परिषद के लिए भी उम्मीदवारों ने नामांकन की शुरुआत की है ।वार्ड नंबर 17 से पार्षद पद के लिए ममता देवी और वार्ड नंबर 19 के लिए दीनानाथ कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। दोनों प्रत्याशियों ने बेहतर नागरिक व्यवस्था देने का भरोसा दिया है ।
वाइट प्रत्याशी