FacebookTwitterLinkedInWhatsapp
इंडिया सिटी लाइव (पटना)21.07.21: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने ईदगाह में नमाज पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही सभी सार्वजनिक जगहों पर भी नमाज करने पर प्रतिबंध है, जिसके बाद लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की.
लगातार दूसरे साल कोरोना (Coronavirus) के कारण देशभर में तमाम पर्व त्योहारों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है. जहां पिछली बार संक्रमण के खौफ के साए में ईद मनाई गई थी और लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी थी वहीं, इस साल भी ईद और बकरीद में कोरोना का खासा असर देखने को मिल रहा है. संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने ईदगाह (Idgah) में नमाज पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही सभी सार्वजनिक जगहों पर भी नमाज करने पर प्रतिबंध है, जिसके बाद लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की.
बक्सर के कई मुस्लिम परिवारों ने अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी, वहीं नमाज पढ़ने के बाद लोग काफी मायूस नजर आए. लोगों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी खुशियों पर ग्रहण लग गया है. जहां पिछले साल कोरोना के कारण उन्हें ईद और बकरीद जैसे पर्व त्योहारों पर घरों में ही कैद रहना पड़ा था और पर्व का मजा किरकिरा हो गया था, इस साल भी बकरीद में निराशा ही मिली है. लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ी जिसके कारण पर्व का पूरी तरह से मजा नहीं उठा पाए.