बालाजी सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण सेल के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

देहरादून। आज बालाजी सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण सेल के सहयोग से होटल में पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ  अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्रीमती तृप्ति महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन, श्रीमती डॉक्टर सरोजनी केन्थुरा महानिदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और  अवधेश कुमार कार्यकारी निदेशक, बालाजी सेवा संस्थान देहरादून द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सभी वक्ताओं ने तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड बनाने के महत्व को बताते हुए संबंधित कोटपा कानून पर भी चर्चा की। यह बहुत ही सराहनीय प्रयास था किंतु यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कोटपा के प्रयोग से ज्यादा उनकी सामाजिक सोच अधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है। आवस्यकता दंड की नही बल्कि सामाजिक वातावरण सृजित करने की है जो हमारी मित्र पुलिस बहुत आसानी से कर सकती है। जैसा कि नाम से ही इंगित होता है।
      मित्र नाम से ही सामाजिक सदभाव का अभ्यास होता है। पुलिस चालान करे या न करे लेकिन कानून का उल्लंघन कार्नर वालो के मन में डर जरूर पैदा कर सकती है। गस्त पर रहने वाले पुलिस अधिकारी यदि इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझ ले तो आनेवाली पीढ़ियों के बहुत भला हो सकता है। पुलिस महानिदेशक से अपेक्षा है कि एक बड़ा अभियान चलाकर जगह जगह बिक रहे तम्बाकू उत्पादों की बिक्री तथा विभिन्न स्थलों जैसे व्यावसायिक भवनों के पार्किंग, बाह्य क्षेत्रो के रेस्टोरेंट में छात्रों, युवक युवतियों द्वारा तम्बाकू पदार्थो का सेवन और गली मोहल्ले की फुटकर दुकानों से गुटका और सिगरेट की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए। साथ ही सभी सामाजिक संस्थायें, समाजसेवी मिलकर इस ओर जागृति लाने के लिये आगे आएं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ममता थापा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षार्थियों के साथ   संस्था से जुड़े कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।
balajeedeharadunseva