बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत बाढ़ एनटीपीसी द्वारा

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत
बाढ़ एनटीपीसी द्वारा
बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM) 2024 की शुरुआत की गई

उद्घाटन समारोह नोट्रे डेम अकादमी, ओजस नगर, एनटीपीसी बाढ़ के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी प्रमुख सीएस आर पहल संयुक्त महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य सुनीता श्रीनिवासन श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव सुजाता लेडीज क्लब के अध्यक्ष जयंती नाग की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री विजय गोयल मंदाकिनी क्लब के अध्यक्षा संगीता गोयल समेत सभी विभागा अध्यक्ष मौजूद थे। एनटीपीसी बाढ़ में वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए के लिए आयोजित इस पहल के लिए एनटीपीसी बाढ़ परिवार के प्रयासों की सराहना की गई ।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथियों ने 2024 बैच की 40 GEM बालिकों को किट वितरित किया। बालिकाओं के मुस्कुराते चेहरों से बालिका सशक्तिकरण मिशन कार्यक्रम में शामिल होने की उनकी खुशी और उत्साह झलक रही थी। बालिका सशक्तिकरण मिशन ने 40 से अधिक परियोजनाओं में 7200 लड़कियों को प्रशिक्षित किया है। एनटीपीसी अब 358 लड़कियों की उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है।

बालिका सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत बाढ़ एनटीपीसी द्वारा