बंदूक के साथ दावें भी हुऐ फेल… श्रद्धांजलि देने गयी रायफलों ने दिया धोखा… पुलिस विभाग की हुई किरकिरी..

बंदूक के साथ दावें भी हुऐ फेल…

श्रद्धांजलि देने गयी रायफलों ने दिया धोखा…

पुलिस विभाग की हुई किरकिरी..

वायरल हुआ विडियो…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

8/1/2022

बिहार पुलिस की बंदूकें एक बार फिर से फेल हो गए हैं.. और फेल सिर्फ बंदूके ही नहीं हुई है बिहार पुलिस की सुधार करने वालें दावे भी फेल हो गए हैं.. आए दिन बिहार के पुलिस को बेहतर करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों द्वारा बयान दिए जाते हैं और कहा जाता है कि बिहार में बेहतर पुलिसिंग हो रही है और नए तरह के हथियारों से भी उन्हें लैस किया जा रहा है लेकिन आए दिन हो रही कुछ घटनाएं ने बिहार पुलिस की किरकिरी करा दी है जहां शहीद को श्रद्धांजलि देने वक्त बंदूकें चल ही नहीं पाई ऐसे में यह मामला उठना लाजिमी होता क्या बंदूकें ही खराब है या उसे चलाने वाले ही चला नहीं पा रहे है….

BiharPOLICERifle