वर बधू आशीर्वाद देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
वर बधू आशीर्वाद देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

बाढ़ वर वधू को आशीर्वाद देने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ पहुंचे लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया के घर गुलाब बाग पहुंचे।तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया गया।इस दौरान रीत लाल यादव को भागलपुर जेल भेजे जाने पर कहा कि ये प्रशासनिक कार्य है,हमारे मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है थके हुए है, उनसे बिहार नहीं संभाल रहा है।मोकामा विधानसभा पर उम्मीदवारी को लेकर कहा कि महागठबंधन की बैठक में सीट तय होगा।
बाइट _तेजस्वी यादव

वर बधू आशीर्वाद देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष