बाढ़ के बनारसी घाट महारानी स्थान के पास लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय भवन जर्जर*

*बाढ़ के बनारसी घाट महारानी स्थान के पास लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय भवन जर्जर*

बाढ़। बाढ़ के बनारसी घाट महारानी स्थान के पास वार्ड संख्या 15 में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर परिषद् के द्वारा लाखों रुपए की लागत से दो मंजिला सामुदायिक शौचालय भवन का निर्माण कराया गया था। वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत 7 लाख 73 हजार 264 रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया था, लेकिन आज की स्थिति इस भवन की काफी जर्जर और बेकार हो चुकी है। इस भवन की दीवार में दरारें आ चुकी है, जमीन खराब हो गया है, सीढ़ियां जर्जर हो चुकी है तथा शौचालय का सीट टूट फूट गया है, दरवाजे खिड़कियां सभी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने लगभग 3 बजे बताया कि इसका जब से निर्माण हुआ है, तब से इसका इस्तेमाल बहुत ही कम किया गया है, और इतने दिनों में कोई मेंटनेंस कार्य नहीं किया गया। न तो दरवाजा खिड़की टूटने के बाद बनवाए गए, न तो अंदर की सफाई की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की व्यवस्था के लिए मोटर भी लगाया गया था, जिसे चोरी कर लिया गया एवं बोरिंग का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। यहां के जो स्थानीय प्रतिनिधि है, उनका भी ध्यान शौचालय के मेंटनेंस पर नहीं है। क्या कुछ बताते हुए नजर आ रहे हैं स्थानीय लोग, आप सुनिए।

बाढ़ के बनारसी घाट महारानी स्थान के पास लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय भवन जर्जर*