बाढ़ के सात परीक्षा केन्द्र पर कल से मैट्रिक की परीक्षा होगी

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ के सात परीक्षा केन्द्र पर कल से मैट्रिक की परीक्षा होगी

बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू होगी। मैट्रिक परीक्षा 2024 को लेकर बाढ़ में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । सभी परीक्षा केंद्र छात्राओं का है। कुल परीक्षार्थी की संख्या 8355 है। परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है तथा सभी सात परीक्षा केंद्र पर 7 महिला एवम 7 पुरुष दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को लगाया गया है इसके अतिरिक्त 3 गस्ती दंडाधिकारी और 2 जोनल तथा 1 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। अनुमंडल अधिकारी शुभम कुमार के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी कोचिंग संस्थान एवं फोटो का दुकान परीक्षा अवधि तक बंद रहेगी। साथ ही साथ परीक्षा केंद्र के पास भीड़ को देखते हुए सुबह 7:00 से 9:00 तक एवं दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक भारी वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी।

बाढ़ के सात परीक्षा केन्द्र पर कल से मैट्रिक की परीक्षा होगी