बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बाढ़ की बेटी को पटना में ससुराल वालों ने की बेरहमी से पिटाई बाढ़। बाढ़ के गुलाबबाग मोहल्ला निवासी रानी खातून को पटना के आलमगंज में स्थित ससुराल में रुपए के लिए अमानवीय यातना दी गई। इस दौरान बेरहमी से की गई पिटाई में महिला जख्मी हो गई है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रानी खातून के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद पति मोहम्मद नसीम और ससुराल के अन्य लोग उसकी बेटी से रुपए मांग रहे हैं। 2 लाख की डिमांड पूरी नहीं करने पर उसे घर से निकालने की धमकी दी गई कई बार उसकी डिमांड को पूरा किया गया लेकिन उनकी मांग बढ़ती गई इसी दौरान पिटाई और यातना से उसकी बेटी को 4 महीने का गर्भपात हो गया। इसकी शिकायत थाने में की गई जिसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से जख्मी रानी खातून को बाढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी चिकित्सा कराई जा रही है। पीड़िता रानी खातून और उसके पिता ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बाइक पीड़िता और उसके पिता