बाढ़ को अमृत भारत स्टेशन बनाने को लेकर खर्च होंगे 23 करोड़ , 6 अगस्त को होगी शुरुआत

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ को अमृत भारत स्टेशन बनाने को लेकर खर्च होंगे 23 करोड़ , 6 अगस्त को होगी शुरुआत

बाढ़ । करीब 100 वर्ष पुराने बाढ़ रेलवे स्टेशन को केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर 23 करोड़ की योजना लागू करने की कार्रवाई तेज कर दी है । 6 अगस्त को इस योजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखने वाले हैं। इसको लेकर परिसर में सजावट का काम शुरू हो गया ।वहीं दूसरी तरफ समारोह में शामिल होने के लिए कई गणमान्य लोगों को न्योता भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत पूरे काम को 28 फरवरी 24 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है ।इसके अंतर्गत स्टेशन परिसर में नया आधुनिक संसाधनों से लैस भवन, यात्री सेवाओं का विस्तार,  फुट ओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म का उच्च स्तरीय विकास, वेटिंग हॉल, पार्किंग, पे एंड यूज टॉयलेट, सौंदर्यीकरण, एस्केलेटर, द्वार मंडप आदि का निर्माण कराया जाएगा । इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे की टीम स्थल का भौतिक निरीक्षण कई माह पूर्व ही कर चुकी थी। हालांकि इस योजना के लागू होने के बाद स्टेशन का नया मॉडर्न लुक नजर आएगा इसके लिए स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं लेकिन ब्रिटिश काल के बने धरोहर मुख्य भवन को ध्वस्त किए जाने से भी लोग नाराज हैं ।यात्री संघ का कहना है कि स्टेशन को अत्याधुनिक तो बनाया जा रहा है। लेकिन कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं शुरू किया गया है।

6 अगस्त को होगी शुरुआतबाढ़ को अमृत भारत स्टेशन बनाने को लेकर खर्च होंगे 23 करोड़