बाढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

 

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

बाढ़।  बाढ़ के काजीचक एनएच पर स्थित फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक अजय कुमार से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी समसी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नगर के चोंदी मोहल्ले का निवासी है।  उससे पूछताछ की जा रही है । तीन दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर 4 अपराधी आ धमके । पंप कर्मचारी दिनेश कुमार तथा राकेश गिरी के साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल पंप को बंद करने की धमकी दी। इसके बाद 5 लाख रुपए की डिमांड की और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया।  दारोगा ने बताया कि आरोपी पर पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरे आरोपी काजीचक निवासी राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

बाईट एएसपी बाढ़ भारत सोनी

बाढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार