बाढ़ में लोक अदालत का उद्घाटन, सैकड़ों मामलों का निष्पादन

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ में लोक अदालत का उद्घाटन, सैकड़ों मामलों का निष्पादन

बाढ़ ।बाढ़ सिविल कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। इस मौके पर एसीजेएम एक सह सचिव लोक अदालत मिथिलेश कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है ।700 पक्षकारों को नोटिस दिया गया है। कई मामले आपसी सुलह से निपटाए गए हैं ।लोक अदालत में निष्पादित मुकदमे की सुनवाई कहीं नहीं होती जिसका लाभ पक्षकारों को मिलता है ।लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बजेंदर पाल, रवि रंजन मिश्रा, राजीव कुमार ,एसीजेएम अमित कुमार शुक्ला ,जेएम अविनाश कुमार, राजीव वर्णवाल ,सुरभीत सहाय ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मृगेंद्र कृष्ण ,सचिव धीरेंद्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि प्रकाश, न्यायालय कर्मी पवन कुमार, विनोद पासवान आदि मौजूद थे।

 

बाढ़ में लोक अदालत का उद्घाटनसैकड़ों मामलों का निष्पादन