बाढ़ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बाढ़ ।बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज खेल मैदान में चार दिवसीय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि खेलकूद से मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है ।वर्तमान में खेलकूद के क्षेत्र में भी कई कैरियर के अवसर है। इसमें छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ ध्रुव कुमार ने कुलपति को शाल तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में 15 कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें आरआरएस कॉलेज , गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, जेडी विमेंस कॉलेज, महाबोधि कॉलेज, किसान कॉलेज, एएन कॉलेज आदि शामिल है। प्रतियोगिता में 200 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 15 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप ,डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रिले रेस आदि का आयोजन किया जा रहा है।

बाढ़ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन