बाढ़ नगर के वार्ड नंबर 16 और 11 में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, मतदाताओं में आक्रोश

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ नगर के वार्ड नंबर 16 और 11 में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, मतदाताओं में आक्रोश

बाढ़ ।बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 और 11 मे बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वार्ड नंबर 16 के उमानाथ मोहल्ला में मतदाताओं ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान इस वार्ड में विकास नहीं हुआ है कई जगहों पर नाला नहीं बनने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है लोगों ने बताया कि नाला निर्माण का काम शुरू किया गया था जिसे बाद में संवेदक ने मिट्टी भरकर समाप्त कर दिया सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिस पर चलना भी मुश्किल हो गया है उमानाथ मंदिर जाने के रास्ते में जलजमाव होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है लगभग 5 महीने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है लेकिन न तो निवर्तमान मुख्य पार्षद राजीव कुमार ने इस पर ध्यान दिया और ना ही वार्ड पार्षद गौरी देवी ने। वार्ड पार्षद ने जन समस्याओं के समाधान को लेकर कोई रुचि नहीं ली ।इस बार पुराने प्रत्याशी को बदलने के मूड में मतदाता बदलाव चाह रहे है।

बाढ़ नगर के वार्ड नंबर 16 और 11 में बुनियादी सुविधाओं का अभावमतदाताओं में आक्रोश