बाढ़ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा पर कवि सम्मेलन आयोजित 

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा पर कवि सम्मेलन आयोजित

हिंदी भाषा हमारे जीवन मूल्यों कीक परिचायक : परियोजना प्रमुख

बाढ़ । हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी बाढ़ तापघर के मानव संसाधन-राजभाषा विभाग के तत्वावधान मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख असित दत्ता ने किया। उन्होंने कहा कि हमें हिन्दी भाषा पर गर्व है ।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कवियों ने हास्य और वीर रस की रचनाएं सुनाई। अपनी हास्य रचनाओं के लिए प्रसिद्ध दिल्ली निवासी सुरेंद्र शर्मा ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रांची का प्रतिनिधित्व कर रहे कुमार बृजेंद्र ने अपनी काव्य प्रतिभा की छाप छोड़ी । दिल्ली की डॉ. कविता तिवारी ने ‘वीर रस’ में अपने ओजस्वी छंदों पेश किया। लखनऊ की प्रतिभा गजेंद्र प्रियांशु , रीवा के अमित शुक्ला , बाराबंकी के विकास भौखल आदि ने अपनी अनूठी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। मौके पर एनटीपीसी अधिकारी आदि मौजूद थे।

बाढ़ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा पर कवि सम्मेलन आयोजित