बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे से पार हो रहे हैं यात्री , हादसे की आशंका बढी

बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे से पार हो रहे हैं यात्री , हादसे की आशंका बढी

बाढ़ ।भले ही रेल मंत्रालय सुरक्षा को लेकर चौकस होने के दावे कर रहा है जबकि इसके इतर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर शंटिंग लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से यात्रियों का आने जाने का सिलसिला धड़ल्ले से चल रहा है।छात्र, बच्चे, महिलाएं और वृद्ध भी इस असुरक्षा के दायरे में है। यह नजारा सुबह से शाम तक नजर आता है। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 50000 यात्रियों की हर दिन आवाजाही होती है ।सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस की तैनाती भी है पुलिस द्वारा मन भी किया जाता है ।इसके बावजूद सैकड़ो लोग प्लेटफार्म संख्या एक के शंटिंग लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से आ जा रहे हैं। एनटीपीसी परियोजना में कोयला आपूर्ति में लगी मालगाड़ी रेक आने और जाने के दौरान बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रूकती है। दरअसल पुराने ऊपरी पुल को जर्जर घोषित करते हुए रेलवे ने महीनों से ऊपरी पुल बंद कर दिया है। वहीं नया पुल मेन गेट से काफी दूर पर स्थित है। पूर्व में भी लोगों ने प्लेटफार्म संख्या एक को शंटिंग लाइन बनाने पर विरोध किया था ।शंटिंग लाइन प्लेटफार्म संख्या चार को बनाने की मांग की गई थी। लेकिन रेल मंत्रालय ने इसे दरकिनार कर दिया। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की आदत किसी बड़ी दुर्घटना को न्योत रही है।

बाइट महिला यात्री, एवं पुरुष यात्री

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे से पार हो रहे हैं यात्रीहादसे की आशंका बढी
Comments (0)
Add Comment