बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ थर्मल परियोजना के भू विस्थापितों की मांग को लेकर दिया गया धरना
बाढ़। हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में बाढ़ एनटीपीसी थर्मल परियोजना के भू विस्थापित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना की शुरुआत पोचमपैड वाटर सप्लाई केंद्र के पास किया गया। इस दौरान एनटीपीसी प्रबंधन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया गया। हालांकि धरना शुरू होने के बाद अधिकारियों द्वारा आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास कराया गया। लेकिन बात नहीं बनी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी,मुख्तार आलम, पप्पू यादव सहित 10 पंचायत के मुखिया तथा भूस्वामी मौजूद थे। वही मामले को लेकर एनटीपीसी थर्मल परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी पुलकित ने बताया कि एरिया के प्रभावित विभिन्न मौजों में करीब 1452 भू विस्थापितों को पुनर्वास राशि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा चुकी है। नए आवेदकों का सत्यापन कर वितरण करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्रबंधन इन मामलों को लेकर पहले से ही पूरी तरह सजग है।
बाईट – कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया