बेलछी मे ट्रैक्टर ने दो किशोर को कुचला, एक की मौत दूसरा जख्मी

बाढ़ ।अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बेलछी मे ट्रैक्टर ने दो किशोर को कुचला, एक की मौत दूसरा जख्मी

बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकदंगा चकपर गांव के पास nh30पर बेलगाम ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दो किशोरों को कुचल दिया। इस हादसे में एकदंगा निवासी वरण कुमार 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं उसका ममेरा भाई राजीव कुमार 18 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक सव के साथ सड़क जाम कर दिया ।बाद में समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। जाम करीब 2 घंटे तक लगा रहा इस दौरान यातायात ठप हो गया।

बाइट मृतक का चाचा सतीश राम

एक की मौत दूसरा जख्मीबेलछी मे ट्रैक्टर ने दो किशोर को कुचला