बेटे से प्रताड़ित दंपति गंगा में डूबने आए पत्नी डूबी पति को लोगों ने बचाया

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बेटे से प्रताड़ित दंपति गंगा में डूबने आए पत्नी डूबी पति को लोगों ने बचाया
बाढ थाना क्षेत्र के अलखनाथ गंगा घाट पर पति-पत्नी डूबने आए पत्नी डूब गई और पति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के पाबा पुरी के रहने वाले अधीर चौधरी बेटे से प्रताड़ित होकर पति-पत्नी अलखनाथ घाट पर आए और गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी गंगा के तेज धार में बह गई और पति को लोगों ने बचा लिया वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची घायल
अधीर चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बाइट अधीर चौधरी

बेटे से प्रताड़ित दंपति गंगा में डूबने आए पत्नी डूबी पति को लोगों ने बचाया