भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन ने स्वच्छता पखवारा में 1000 पौधे लगाए

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन ने स्वच्छता पखवारा में 1000 पौधे लगाए

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन द्वारा बिहार में स्वच्छता पखवारा 2024 का आयोजन 1st जुलाई से शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत बिहार के विभिन्न स्थानों पर काफी कार्यक्रम किये गए। बिहार के समस्तीपुर, पटना एवं भोजपुर जिले के 10 स्कूलों में बच्चो के साथ स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत वृक्षा रोपण , स्वच्छता शपथ, चित्रकारी प्रतियोगिता एवं सफाई का कार्यक्रम आयोजित किये गए इसके साथ ही स्वछ जल के लिए वाटर प्यूरीफायर एवं बालिकाओ के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन की अवस्थापन किया गया।
पटना जिला के तीन थानों में वाटर प्यूरीफायर एवं महिला पुलिसकर्मियों के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन की अवस्थापना के साथ- साथ डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया। थानों में स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण का आयोजन कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। BPCL के माध्यम से पटना के चिड़ियाघर, मरीन ड्राइव, गाँधी मैदान, यारपुर गुमटी आदि विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति एवं पार्यवरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया गया।
13 जुलाई को बिहार सर्कार के कैबिनेट मिनिस्टर डॉ प्रेम कुमार, वन अवं पार्यवरण मंत्री के हाथो एक पेड़ माँ के नाम का बिहार में शुरुआत की गई। पटना ज़ू में आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रेम कुमार ने भारत पेट्रोलिटियम के सुश्री नितीश भारती, प्रबंधक मानव संसाधन विभाग , बिहार एवं झारखण्ड केा स्वच्छता पखवारा में किये गए कार्यो की भूरी -भूरी प्रंशसा की और भविष्य में और जयादा सहयोग की अपेक्षा की। BPCL, द्वारा पटना ज़ू में बांस द्वारा निर्मित eco-डस्टबिन, एवं महिला पर्यटकों के लिए 2, सेनेटरी वेंडिंग मशीन का स्थापना डॉ प्रेम कुमार, सुश्री नितीश भारती एवं श्री अजय मिश्रा के दवरा किया गय। तीनो ने अपने -अपने माँ के नाम एक -एक वृक्ष भी लगाए एवं चिड़ियाघर के सफाई करने में अपना योगदान दिया। पटना ज़ू के डायरेक्टर श्री सत्यजीत कुमार ने डॉ प्रेम कुमार के हाथो चिड़ियाघर का स्मृति चिन्ह, एक पौधा एवं शाल ओढाकर भारत पेट्रोलियम से आये सभी अधिकारियो को उनके सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए सम्मानित किया।
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधक नितीश भारती ने बताया की उनकी कंपनी हर वर्ष स्वच्छता पखवारा का आयोजन में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय एवं अन्य सार्वनिक जगहों पर जनमानस को जागरूकता के साथ साथ स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण का कार्य करती है। जगह जगह पर सेल्फी बूथ एवं स्टैंड लगाए गए ताकि लोग सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो लोगो को जागरूक किया जा सके जिसकी काफी प्रशंशा की गई। पटना ज़ू के सफाई कर्मियों को BPCL, दवरा निर्मित T-शर्ट एवं टोपी के साथ -साथ सूती कपड़ो से निर्मित कपड़े का थैला एवं हाइजीन किट वितरित किये गए. जगह जगह पर सेल्फी बूथ एवं स्टैंड लगाए गए ताकि लोग सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो लोगो को जागरूक किया जा सके जिसकी काफी प्रशंशा की गई। पटना ज़ू के सफाई कर्मियों को BPCL, दवरा निर्मित T-शर्ट एवं टोपी के साथ -साथ सूती कपड़ो से निर्मित कपड़े का थैला एवं हाइजीन किट वितरित किये गए उन्होंने बालाजी सेवा संसथान को BPCL, के सहयोग से विभिन्न विद्यालय एवं हाईवे पर एक हजार से अधिक पेड़ लगाने पर धन्यवाद दिया

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन ने स्वच्छता पखवारा में 1000 पौधे लगाए