भीषड़ गर्मी ने गंगा को बनाया स्विमिंग पूल… स्नान के लिऐ हजारों की संख्या में लोग पंहुच रहे है घाटों पर…

भीषड़ गर्मी ने गंगा को बनाया स्विमिंग पूल…

स्नान के लिऐ हजारों की संख्या में लोग पंहुच रहे है घाटों पर…

गर्मी से बचने के लिऐ युवा कर रहे है मौज मस्ती…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

27/4/2022

बक्सर जिला मुख्यालय इस बार भीषड़ गर्मी की मार झेल रहा है…वेबहीट के चपेट में इस बार जिलेवासियों का गर्मी से हालत खराब है..ऐसे में अब लोग घरों से निकलने में परहेज तो कर ही रहे है..वही सरकार ने भी भारी लू और गर्मी कख एलर्ट जारी कर दिया है..ऐसे में अब लोग प्रकृति के गोद में जा कर समय बिताते दिख रहे है..जी हां हम बात कर रहे है बक्सर में बहने वाली गंगा नदी की…यू तो गंगा बक्सर के धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं को प्रगाढ़ करती है..लेकिन इस बार गंगा लोगों को अपने जल से सूकून भी दे रही है…भीषड़ गर्मी से बचने के लिऐ लोग शाम सबेरे हजारों की संख्या में गंगा में स्नान करने पंहुच रहे है और प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिऐ प्रकृति का ही सहारा ले रहे है..
आपको बता दे कि बक्सर इस बार बिहार का सबसे गर्म स्थान मापा गया है..जहाँ तापमान 45 डिग्री तक पंहुच गया था ऐसे में अब लोग गंगा के गोद में जा कर कुछ समय बिताते दिख रहे है..

BiharBuxarGarmi