इंडिया सिटी लाइव( पटना ) 15.07.21: अर्जेंटीना (Argentina) के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने भारत में बनी बीड़ी (Messi Beedi) का विज्ञापन किया है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? हो सकता है आप सोचें कि ऐसा होना तो लगभग नामुमकिन है, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर बीड़ी के बंडल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके ऊपर लियोनेल मेसी की फोटो छपी हुई है. खबर में जानिए कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है.बीड़ी के बंडल पर छपी फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की तस्वीर देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. यह फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूजर इसे ‘मेसी वाली बीड़ी’ बताकर पर एक से एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मेसी की फोटो के साथ जिस बीड़ी के बंडल की फोटो वायरल हो रही है, वह पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद की धुलियान कंपनी का है. कंपनी ने बीड़ी के बंडल का नाम भी लियोनेल मेसी (Messi Beedi) के नाम पर ‘मेसी बीड़ी’ रखा है.गौरतलब है कि लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने हाल ही में कोपा अमेरिका कप 2021 के फाइनल मैच में ब्राजील को हराया है. इस वजह से वह काफी चर्चा में हैं.