BIGG BOSS 15: सलमान खान को नहीं मिल रही है पर्याप्त फीस, पेमेंट बढ़ाने की मांग

Bigg Boss OTT) के विनर का ऐलान हो चुका है और अब जल्द ही Bigg Boss सीजन 15 की शुरुआत कर दी जाएगी. एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

INDIA CITY LIVE DESK –Bigg Boss OTT) के विनर का ऐलान हो चुका है और अब जल्द ही Bigg Boss सीजन 15 की शुरुआत कर दी जाएगी. एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दे की पिछले कई सीजन्स से इस शो को होस्ट कर रहे सलमान खान हर बार अपनी फीस को लेकर मेकर्स की खिंचाई कर देते हैं और इस बार भी वह ऐसा करने से चूके नहीं हैं.और गुरुवार को बिग बॉस का लॉन्च इवेंट हुआ. जिसे सलमान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड किया. हालाकि दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान दबंग खान ने मेकर्स की टांग खींची.

सलमान खान ने कहा कि वह काफी मेहनत करते हैं इसलिए मेकर्स को उनकी फीस बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए. सलमान ने फीस बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा कि उनके घर पर भी बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं. सलमान खान ने कहा, ‘मैं मेकर्स से कहना चाहता हूं कि मैं शो के लिए काफी मेहनत करता हूं. उन्हें इसे समझना चाहिए और मेरा पे स्केल बढ़ाना चाहिए लेकिन वो हैं कि सुनते ही नहीं हैं. मैं तो भगवान से बस यही दुआ करता हूं कि वो समय आए जब चैनल मुझे कहे कि सलमान हम तुम्हारी फीस बढ़ा रहे हैं. तब मैं उन्हें कहूं कि नहीं ऐसे ही रहने दो.’मालूम हो कि दबंग खान की फीस को लेकर हर साल ये शो सुर्खियों में बना रहता है. इस बार खबरें हैं कि सलमान खान को सीजन 15 के लिए सभी एपिसोड्स के लिए कुल 350 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी. सलमान खान के मुताबिक, सीजन 15 इस बार 5 महीनों तक चल सकता है.

BIGBOSS15Bigg Boss OTTBigg Boss season 15ENTERTAINMENTEntertainment industryfeessalman khansuperstarwinner